Tuesday 9 September 2014

क्या आप जानते है ? श्राद्ध पक्ष क्या है

पितृ पक्ष में देव,ऋषि एव पितरो का तर्पण करना चाहिए,पितृ पक्ष में पितरो को संतिष्ट करने से सुख समर्धि और लाभ प्राप्त होता है,जिनको पितरो के विषय में पूर्ण जानकारी नहीं है अर्थात की उनके देहांत की तिथि क्या है अर्थात अतीत के पूर्वजो का श्राद्ध अमावस को कर देना चाहिए,शास्त्रानुसार माता पिता आदि के निमित उनके नाम और गोत्र का उच्चारण कर मंत्रो द्वारा जो अन्न अर्पित किया जाता है वह उनको प्राप्त होता है। यदि अपने कर्मो के अनुरूप उनको देव योनि प्राप्त होती है तो वह उनको अमृत रूप में प्राप्त होती है.पशु योनि में तृन रूप में सर्पयोनि में वायु  रूप में ,दानव योनि में मास रूप में और मनुष्य योनि में अन्न आदि रूप में प्राप्त होता है, 
 
astrology services on phone
 
जब पितृ यह सुनते है की श्राद्ध काल शुरू हो गया है तो वह एक दूसरे का स्मरण करते हुए श्राद्ध स्थल पर उपस्थित हो जाते है और वायु रूप में ब्राह्मणो के साथ भोजन करते है,यह भी कहा गया है की जब सूर्य कन्या राशि में आता है तो पितृ अपने पुत्र पोत्रो के यहाँ आते है। विशेषतः आश्विन अमावस को वह दरवाजे पर आकर बेथ जाते है। यदि इस दिन उनका श्राद्ध न किया जाये जो आशीर्वाद की जगह शाप देकर लोट जाते है.अतः उस दिन उनको पत्र पुष्प फल और जल भोजन आदि से यथा शक्ति उनको  तृप्त करना चाहिये। जिस प्रकार नया मकान बनाने पर कोई मांगलिक कार्यकर्म पर या कोई घटना होने पर अपने स्वर्ग वाशी बंधुओं की याद आना स्वाभाविक है हम सोचते है की इस अवसर पर हमारे माता पिता भाई बंधू अगर होते तो वो कितना उलाशित होते कितना आनंद प्राप्त होता उनकी स्मरति मिटाये मिट नहीं सकती आठ यह स्वाभाविक है की वह अज्ञात लोक के वासी भी हमारे उल्लास में शामिल हो.शरीर से न सही पर आत्मा से तो वे हमारे साथ हो.अतः उनके प्रति श्रद्धा होना और श्रद्धा समर्पण करना स्वाभाविक हो जाता है,उनका शास्त्रीय मंत्रो द्वारा मानशिक आहवान व पूजन ही श्राद्ध है,
 
 
For Get More Information and consult regarding astrology services onphone,  Inter Cast Marriage Problem Solution and any other problems contact:  08739999912.

6 comments:

  1. Shradh paksh is really very good feeling to remember our former parents i must say thank you astrology who make us aware about this.

    ReplyDelete
  2. Shraddh paksh is really gives me very nice feeling when i used to worship at this special moment.thank you sir for giving me information about it.

    ReplyDelete
  3. This moment is very glad full for us and our family because only shradh paksh is accomplished to remember and worship our former parents. very special occasion .thanks to astrology giving us information about these days.

    ReplyDelete
  4. nice blog angil. really we don't know about this information. so thanks again.

    -------------------------------
    Famous astrologer in India

    ReplyDelete
  5. Very interesting blog .When we serves food to Brahmin then our former parents have it with them and make us satisfy and happy being there that is why shradh paksh is very important for me. I like astrology.

    ReplyDelete
  6. Nice blog thanks to share this information...

    ______________

    world famous astrologer in india

    ReplyDelete