Monday 8 September 2014

अनन्त चतुर्दशी गणेश विशर्जन आज -पितृ पक्ष कल

श्रद्धा और आस्था का प्रतिक श्राद्ध यानि पितृ पक्ष मंगलवार से शुरू होंगे,पूर्णिमा का श्राद्ध सोमवार
से रहेगा,इसके साथ ही पितृ तर्पण शुरू हो जायेगा,इसमें दिवंगत हो चुके आपके पूर्वज आपसे
कोई सोना चांदी रत्न आभूषण नहीं चाहते ही,वे ओ सिर्फ आपसे श्रद्धा चाहते है,श्रद्धा भाव से
स्मरण चाहते है.विधि विधान शास्त्रोक्त पद्धति  से श्राद्ध कर्म की पूर्ति  चाहते है, इसलिए श्राद्ध
पक्ष अपने पूर्वजो के प्रति कर्तव्य है,पुण्य है,धर्म है,सम्मान है,पितृ पक्ष में श्राद्ध का विशेष महत्व
है,इससे पुत्र पुत्रियों और आगे की पीढ़ी को किसी प्रकार का दोष या पितृ दोष कोई पाप नहीं
लगता, ये परम्परा सदियों से चली आ रही है,इस वर्ष 09 सितम्बर 2014 मंगलवार आश्विन
कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा क्षय है,भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा सोमवार को 10 . 49 मिनिट पर आ
जायेगी,इस दिन पूर्णिमा का श्राद्ध होगा,पूर्णिमा मंगलवार सुबह 07 . 08 बजे तक है,इसके बाद
प्रतिपदा शुरू होगी,प्रतिपदा अर्द्ध रात्रि बाद 03. 41 मिनिट तक व्याप्त है,शास्त्रानुसार  आश्विन
कृष्ण पक्ष के 15 दिन पितृ पक्ष के मने गए है,इन पन्द्रह दिनों में लोग अपने पितरो को जल देते
है उनकी मृत्यु तिथि पर श्राद्ध करते है,पितृ ऋण श्राद्धों में ही चुकाया जाता है,इस वर्ष 16 दिन के
ये श्राद्ध 9 सितम्बर से 24 सितम्बर तक है,इसमें शुभ कार्य जैसे नवीन गृह प्रवेश,विवाह शादी
मुण्डन आदि कार्यो पर विराम लग जायेगे,प्रतिपदा क्षय हो रही है और त्र्योदशी तिथि वृद्धि हो रही
रही,हमारे धर्म में देवताओं से पहले पितरो का पूजन का विधान है,पितरो का नाम लेकर जो भी
कार्य किये जाते है वो सफल होते है,
career problem solution
गणेशजी विसर्जन और अनन्त चतुर्दशी भी आज 
भगवान गणेश जी का विसर्जन भी आज किया जायेगा परम्परा अनुसार गणेश जी की विशेष
पूजा की जायेगी,गाजे बाजे के साथ शोभा यात्राये निकलेंगी,और लोग अपने अपने शहरो में
तालाब,नदी या मावठो में गणपति विसर्जन करेंगे,महिलाये अखण्ड सौभाग्य की कामना के लिये
अनन्त भगवान की पूजा करेंगी,अनन्त भगवान की आराधना के पर्व में महिलाये चौदह गाँठ का
अनन्त का धागा और सर्प की आकार की मूर्ति स्थापित करेंगी और पूजा अर्चना करेंगी,महिलाये
अनंत फलो की कामना से सुमंत ब्राह्मण व  कहानी सुनेंगी,

For Get More Information and consult regarding career problem solution, intercast marriage problem
and many other problems contact  Pandit Mukesh Gaur.


Ph. +91-8739999912

4 comments:

  1. Thank you for share this post. because my think every task do a right time. so i do any time some special work i want advice astrologer.

    ReplyDelete
  2. thank you sir for telling the information about ganpati visarjan.

    ReplyDelete
  3. I respect all the religious moments and celebrate with my family. thank you for tell us perfect time schedule and make aware about this.

    ReplyDelete
  4. Nice blog.... i really miss ganpati dev. and thanks for share this information because this type information mostly person don't know. only some Top astrologer in India are know this.

    ReplyDelete