Thursday 28 August 2014

जानिए कहा और कैसे करे गणपति की स्थापना

 २९ अगस्त को गणेश चतुर्थी है एवं बाज़ारो में इसका उत्साह हर जगह देखा जा रहा है । गणेश जी कई प्रतिमाए भी उपलब्ध है एवं गणेश चतुर्थी को हर कोई घर  में गणेश जी स्थापना करता है । लेकिन ऐसा बहुत कम लोग जानते है की किस तरह के गणेश जी कहा स्थापित  करने से गणेश जी प्रसन्न होते है । गणेश जी प्रतिमा के अनुसार उनको स्थापित करने से आप गणेशजी घर का वास्तु सुधर सकते है ।
astrology consultancy

1. सुख शांति एवं समृद्धि चाहने वालो को घर में सफेद रंग के गणेश जी प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए एवं घर में उनका एक स्थायी चित्र लगाना चाहिए ।

2. जो मनुष्य सर्व मंगल की कामना रखते है उनको सिन्दूरी रंग के गणेश जी स्थापित करना चाहिए ।

3. यदि  आपको घर में पूजा करनी हो तो शयन मुद्रा में या बैठे गणेश जी की प्रतिमा लाभकारी है एवं अगर आपको अन्य किसी उद्देश्य जैसे शिक्षा या कला के लिए गणेश पूजा करनी हो तो नृत्य मुद्रा में गणेश जी की प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए ।

4. घर  में बैठे गणेश जी हो व बाए हाथ वाले हो  तो उत्तम होता है तथा अगर गणेश जी की सुंडी दाए हाथ की तरफ घुमी हुई हो तो ऐसे गणेश जी साधना बहुत ही कठिन होती है तथा ये  हठी होते है ।

5. यदि आपको  अपने कार्य स्थल पे गणेश जी प्रतिमा स्थापित करनी हो तो खड़े हुए गणेश जी प्रतिमा  को स्थापित  करना चाहिए इससे कार्य में स्फूर्ति बानी रहती है एवं जल्दी से सभी कार्य संपन्न हो जाते है ।

6. आप  अपने कार्यस्थल पे किस भी भाग में वक्रतुंड मुद्रा में गणपति की प्रतिमा लगा सकते है लेकिन इस बात का ध्यान रखें की उनका मुख दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए|

7. इस बात का ध्यान अवश्य रखें की गणपति को इनका परया भोजन मोदक एवं वाहन चूहा बहुत प्रिया है इसीलिए ध्यान रखें की प्रतिमा में मोदक एवं चूहा अवश्य हो ।

8. कार्यस्थल पे ब्रह्म स्थान यानि केंद्र में गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें तथा ईशान  कोण एवं पूर्व में सुखकर्ता की मूर्ति लगाना शुभ रहता है |




For Get More Information consult Indias Famous Astrologer  Pandit Mukesh Gaur.
Ph. +91-8829055802, 9636862802